- चमोली जिले में 9 मई तक लगा कोरोना कर्फ्यू
- नैनीताल में 10 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू
- सीएम की मंत्रियों संग बैठक, लॉकडाउन के पक्ष में हैं मंत्री
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा वायरस के प्रसार को रोकने के लिए तमाम एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। मैदानी जिलों कर साथ ही पहाड़ी जिलों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वहीं अब चमोली जिला अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिले में 9 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है।
आदेश में कहा गया है कि, वर्तमान में जनपद चमोली के अंतर्गत कोविड-19 संक्रमण के प्रसार में हो रही निरंतर वृद्धि को देखते हुए संक्रमण को रोकने व आम जनमानस की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय किए जाने जरूरी हैं, ताकि संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके। ऐसे में शासन के दिशा निर्देशों और जनपद के व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों द्वारा किए गए अनुरोध के बाद जिले के सभी नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्र और जनपद के घाट, देवाल व नारायणबगड़ बाजार की सभी दुकाने 6 मई से 9 मई सुबह 5:00 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगी। इस अवधि के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे तक ही खुली रहेंगी। दवाई की दुकाने पूर्ण रूप से खुली रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
नैनीताल में 10 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू
वहीं नैनीताल जिले में भी 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है। आवश्यक वस्तुओं की दुकाने दोपहर 12 बजे तक खुली रह सकेगी। पेट्रोल पम्प, गैस आपूर्ति तथा दवाई की दुकाने पूरे समय खुली रहेगी।
सीएम की मंत्रियों संग बैठक, लॉकडाउन के पक्ष में हैं मंत्री
इसके अलावा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आवास पर मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक में मात्र तीन मंत्री हरक सिंह रावत, मंत्री सुबोध उनियाल, मंत्री बंशीधर भगत मौजूद हैं। मंत्री प्रदेश में 15 दिन के लॉकडाउन के पक्ष में हैं। माना जा रहा है कि, फिलहाल मुख्यमंत्री ने महज चर्चा के लिए बुलाया है। लॉकडाउन का फैसला सीएम पर निर्भर है, हालांकि इस मुद्दे पर सीएम केंद्र से भी आज्ञा ले सकते हैं।
More Stories
छात्रों के बीच पहुँचकर दून पुलिस ने चलाई जागरूकता की पाठशाला, एण्टी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट (ए.एच.टी.यू.) द्वारा बाल भवन रायपुर में जाकर छात्र छात्राओं को किया जागरूक
लूट की घटना का 24 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा, 92 वर्षीय बुजुर्ग के घर में घुसकर नगदी लूटने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने सरस्वती विद्या मंदिर, मांडूवाला में छात्रावास शिलान्यास कार्यक्रम में किया प्रतिभाग