देहरादून
ठेकेदार यूनियन नगर निगम देहरादून की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने आज अध्यक्ष मुकेश शर्मा के नेतृत्व में मेयर सौरभ थपलियाल से मुलाकात कर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया। इस दौरान मेयर ने सभी को बधाई दी। मुलाकात के दौरान अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने उन्हें ठेकेदारों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिस पर मेयर ने आश्वासन दिया कि ठेकेदारों की जो भी समस्याएं है उन्हें प्राथमिकता से दूर किया जाएगा। सभी ठेकेदारों ने मेयर का आभार प्रकट किया।
इस दौरान यूनियन के सचिव सी एस नेगी,कोषाध्यक्ष नरेंद्र बत्रा, सुभाष बहुगुणा,जितेंद्र कोटनाला, मोहम्मद शम्मी, सुरेश आनंद, अनुराग शर्मा, सुरेश रमोला, मुकेश चौहान, ध्रुव, नरेंद्र गुसाईं, टी एस नेगी, दीपक राणा, महिपाल सिंह, राकेश मजखोला, हंसराज चमोली समेत अन्य वरिष्ठ ठेकेदार मौजूद रहे।
More Stories
उपद्रवी छात्रों के विरूद्ध दून पुलिस की सख्ती, हुडदंग करने वाले 5 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया
कुख्यात वाल्मिकी गैंग के विरुद्ध एसटीएफ का आपरेशन, गैंग के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार,अवैध रुप से संपत्तियों को कब्जाने के लिए प्रवीण वाल्मिकी गैंग अब तक कर चुका है कई हत्याये
दून पुलिस के कब्जे में आया भूमि धोखाधडी का मास्टर माइंड, 6 माह से चल रहा था फरार, पुरोला उत्तरकाशी में छुप कर रह रहा था अभियुक्त, अभियुक्त के विरूद्व भूमि धोखाधडी के 11 अभियोग है पंजीकृत, करोडो की कर चुका है ठगी