शहर की समस्याओं को लेकर अपर नगर आयुक्त से मिले कांग्रेसजन।

देहरादून

शहर की जन समस्याओं को लेकर अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ अपर नगर आयुक्त नगर निगम को सौंपा ज्ञापन l

इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि शहर में जन समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही है जिस पर सरकार कोई भी कदम नहीं उठा पा रही है और शहर में समस्या जस की तस बनी हुई है जिस कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि नगर निगम की अधिकांश भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है जिस कारण जनता को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है तथा अतिक्रमण को शीघ्र हटाने की आवश्यकता है और इसके साथ ही गरीब परिवारों को भवन योजना के अंतर्गत जो भवन आवंटित होने थे वह अभी तक रुके हुए हैं इसे भी शीघ्र पूर्ण किया जाए l पूर्व राजकुमार ने कहा कि शहर व मलिन बस्तियों मे लगातार सफाई व्यवस्था को तेज किया जाए और शहर की प्रमुख नदियों रिस्पना, बिन्दाल व सभी वार्डों के नाला-नालियों की सफाई करवाई जाए तथा वार्डों में विकास कार्यों के टेन्डर निकाले जाए और सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए और कूड़ा उठान कार्य को नियमित किया जाए और शहर भर में आवश्यकता अनुसार भूमिगत डस्टबिन की संख्या बढ़ाई जाए । पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि शहर की अधिकतम स्ट्रीट लाईटें खराब पड़ी हुई है जिस कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें शीघ्र ठीक करवाया जाए तथा जहाँ पर नई लाईटे लगवाने की जरूरत है वहां शीघ्र लाईटें लगवाई जाए इसके साथ ही सड़कों में गड्ढे होने के कारण आए दिन दुर्घटना बढ़ती जा रही हैं और जनता गड्ढों में गिर कर चोटिल हो रही है, सड़कों को शीघ्र ठीक किया जाए और सड़कों के नए टेन्डर निकाल कर जल्द नई सड़के बनवाई जाए।

पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि जनहित में जल्द उक्त समस्याओं का निदान किया जाए अन्यथा हमें जनता के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा l इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रदेश सचिव सोमप्रकाश वाल्मीकि, पार्षद निखिल कुमार, मंजू तोमर, दीपा चौहान, देवेंद्र कौर, दिनेश खत्री आदि मौजूद थे l

About Author

You may have missed