देहरादून
बिजली के दामों में वृद्धि एवम बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ रायपुर विधानसभा की एमडीडीए कालोनी चंदर रोड डालनवाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने एकत्र होकर जूलूस निकाल कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारे बाजी की और प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।
पुतला फूंकते के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है भ्रष्टाचार का बोलबाला है हर तरफ घोटाले हो रहे है। उन्होंने कहा कि अंकिता हत्या कांड की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए जिससे दूसरे अपराधियों के हौंसले पस्त हों और भविश्य में जघन्य अपराधों पर रोक लगे । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बिजली के दामों में वृद्धि से जनता को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा पहले ही लोग महंगाई से त्रस्त है।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव टीटू त्यागी ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है जिसपर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है सरकार की नाक के नीचे अपराध हो रहे हैं जिसमें सरकार की सह पर भाजपा के नेताओ की भूमिका रही है । उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत जन हित में बिजली के दाम वापस लेने चाहिए जिससे जनता जो पहले ही महंगाई की मार से आहत है उसे राहत मिल सके ।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव महेश जोशी ने कहा कि अंकिता हत्या कांड से प्रदेश भर में लोगों में काफी गुस्सा है, सरकार की शह पर रिजॉर्ट में भी आपराधिक घटनाएं होने लगी है। उन्होंने स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाली मशरूम के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर प्रदेश का नाम रोशन करने वाली दिव्या रावत के साथ एक गिरोह द्वारा ठगी की गई जिसकी प्राथमिकता नेहरू कालोनी थाने में दर्ज है।
पूर्व वरिष्ठ पार्षद मूर्ति देवी ने कहा कि प्रदेश में बिजली व्यवस्था के हालत बदहाल है। बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से नही होती बिना सूचना के घंटों बिजली की कटौती की जाती है जिससे जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ एवम पूर्व पार्षद मूर्ति देवी,पार्षद प्रवेश त्यागी, पूर्व पार्षद आनंद त्यागी, रोबिन त्यागी, महेंद्र रावत,मंजू तोमर,तजेंदर रावत, अनिल रावत, रईस फातिमा, शशीबाला कनोजिया, शमशेर, राजकुमार यादव,ललित थपलियाल,अनिल उनियाल, किशन कुमार आदि पुतला दहन में शामिल रहे ।
More Stories
उत्तराखण्ड पुलिस की चारधाम यात्रा-2025 हेतु व्यापक तैयारियां शुरू, चारधाम यात्रा में सुरक्षा और सुगमता के लिए IG गढ़वाल रेंज को बनाया गया चारधाम यात्रा का नोडल अधिकारी
ब्रेकिंग खबर : मुख्यमंत्री धामी ने और 18 बीजेपी नेताओं को सौंपा दायित्व
मुख्यमंत्री ने वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम रोशनाबाद में आयोजित युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप-2025 के समापन समारोह में किया प्रतिभाग