मंत्री गणेश जोशी के घोटाले वाले बयान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उबाल, जगह-जगह प्रदर्शन, बयान पर मैं पूरी तरह से हूं अडिग-जोशी

देहरादून

प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान, चाहे केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार हो, दोनों में अनेकों घोटाले हुए है। मंत्री ने कहा कि मैं बीजेपी कार्यसमिति के दौरान दिए गए बयान पर मैं पूरी तरह से अडिग हूं।
उन्होंने कहा वर्ष 1990-2014 बोफोर्स घोटाला में भी कांग्रेस संलिप्त रही। मंत्री गणेश जोशी ने कहा इसी प्रकार 2013 में अगस्ता हेलिकॉप्टर घोटाला में अगस्ता वेस्टलैंड से भारत को 36 अरब रुपए के सौदे के तहत 12 हेलिकॉप्टर ख़रीदने थे। 2013 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल पर इतालवी चॉपर कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से कमीशन लेने के आरोप लगे। साल 2012 में कोयला घोटाला में कांग्रेस सरकार ने निजी और सरकारी कंपनियों को कोयला खदानों का आवंटन किया। इस पर सामने आई कैग रिपोर्ट ने ने खुलासा किया कि गलत तरीके से कोयला आवंटित की गई। इन खदानों से देश को करीब 1.86 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। सितंबर 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने 218 में से 214 खदानों के आवंटनों को रद्द कर दिया। उन्होंने कहा इसी प्रकार 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, साल 2008 में जिस घोटाले की रकम करीब 1.76 लाख करोड़ थी । मंत्री गणेश जोशी ने कहा 2जी स्पेक्ट्रम मामलों में मंत्रियों ने कथित तौर पर मोबाइल कंपनी को फायद पहुंचाने के लिए आनन-फानन में मोबाइल स्पेक्ट्रम का आवंटन कर दिया था। इससे देश के राजस्व को 1.76 करोड़ लाख करोड़ का नुकसान हुआ और पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और दयानिधी मारन पर कार्रवाई शुरू हुई और बड़ी कंपनियों के पदाधिकारी को जेल की हवा खानी पड़ी।
मंत्री गणेश जोशी ने केंद्र के साथ साथ उत्तराखंड में भी कांग्रेस सरकार के चलते पुलिस भर्ती घोटाला – 253 दरोगाओं की भर्ती में गड़बड़ी, पटवारी भर्ती घोटाला जेट्रोफा घोटालों सहित तमाम घोटाले हुए है। इसी प्रकार उधम सिंह नगर में NH-74 घोटाला में NH 74 के चौड़ीकरण में के लिए भूमि अधिग्रहण में बांटी गयी मुआवजा राशि में 300 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ। इसी प्रकार छात्रवृत्ति घोटाला में फ़र्ज़ी प्रवेश दर्शाकर फीस प्रतिपूर्ति के रूप में समाज कल्याण विभाग से करोड़ों रूपये की धनराशि गबन की गयी।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा भाजपा सरकार ने राजनीति में विकास को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाया है और आज भाजपा की पहचान सुशासन और गरीब कल्याण नीतियों से होती है। मंत्री जोशी ने कहा भाजपा वही बातें करती है जो कर सकती है। वहीं कई राजनीति दल सिर्फ परिवारवाद और वोट बैंक की राजनीति के भरोसे चल रहे हैं।

About Author

You may have missed