देहरादून
उत्तराखंड कांग्रेस आगामी 27 जून को प्रदेश के सभी विधानसभाओं में सत्याग्रह आंदोलन करेगी और पार्टी नेताओं के सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से केंद्र सरकार को चेतावनी और कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सहयोग देने की बात करेगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि 27 जून को सभी विधानसभाओं में सभी जिला मुख्यालयों में और सभी ब्लाक मुख्यालयों में कांग्रेस पार्टी अपना सत्याग्रह आंदोलन करेगी और राहुल गांधी और सोनिया गांधी को मजबूत करने का काम करेगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज कांग्रेस नेताओं को भाजपा की सत्तासीन सरकार विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से तोड़ने का काम कर रही है जिसमें कांग्रेस का हर कार्यकर्ता मजबूती के साथ पार्टी नेतृत्व के साथ खड़ा है ।

More Stories
संडे मार्केट की यातायात व्यवस्था बनाने हेतु दून पुलिस ने तैयार किया यातायात प्लॉन, वाहनों की पार्किंग हेतु चिन्हित किया गया बिग बाजार मॉल, सड़क पर वाहन खडा किया तो भरना होगा भारी जुर्माना
सार्वजनिक मार्ग पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक के विरूद्ध धारा- 281 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया अभियोग, अभियुक्त द्वारा हाईवे पर गलत दिशा में लापरवाही व खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था वाहन
मुख्यमंत्री ने किया ‘शीतलहर पूर्व तैयारी’ विषय पर कार्यशाला का शुभारंभ, आपदा प्रबंधन सामूहिक जिम्मेदारी, सभी विभाग समन्वित रूप से करें कार्य -मुख्यमंत्री