देहरादून,
महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने आज सड़कों पर उतर कर केंद्र सरकार का विरोध कर रहे हैं,, देहरादून में कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से पैदल मार्च निकालकर राजभवन कूच किया,, इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन,, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस के कई विधायक भी मौजूद रहे,, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र ने देश में अघोषित इमरजेंसी लगा दी है,,देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है,, केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ खाने पीने की चीजों पर भी जीएसटी लगाई जा रही है,, जिससे गरीब लोग परेशान हैं,, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि आज कांग्रेस के कार्यकर्ता जनता की आवाज बनकर सड़कों पर उतर रहे हैं,, और राजभवन कूच कर रहे हैं,, लेकिन राज्य सरकार कांग्रेस की आवाज को दबाना चाहती है।।
More Stories
आपदा में मृत्यु होने के 72 घंटे में आर्थिक सहायता देने के मुख्यमंत्री धामी के स्पष्ट निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से की भेंट, राज्य में खेलों के व्यापक विकास, उच्च स्तरीय खेल अवस्थापना के निर्माण तथा खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर की चर्चा
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक