देहरादून
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण महरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और मुख्य मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि ने सोमवार को मर्चुला में बस दुर्घटना पर गहरा शोक प्रकट करते हुए हादसे में काल कवलित लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
कांग्रेस के मुख्य मीडिया समन्वय राजीव महर्षि ने यहां जारी वक्तव्य में कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण महरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों व घायलों को तत्काल ज़रूरी मदद पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों व परिवहन व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क व परिवहन व्यवस्था बदहाल है। लोग असमय काल कवलित हो रहे हैं।सड़कों की बदहाल स्थिति के कारण लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं। इस दशा में तत्काल सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हादसे में घायल लोगों को उच्चतम इलाज मुहैया कराया जाना चाहिए।
More Stories
सीएम धामी ने सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली बनाने के लिए विशेषज्ञों/अनुभवी लोगों की समिति गठित करने के दिए निर्देश, सुनिश्चित किया जाए कि शराब की दुकानें/बार आदि निर्धारित समय तक ही खुलें–सीएम
सीएम धामी ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर रेसकोर्स, देहरादून स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेक कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की
राज्य जनजातीय शोध संस्थान द्वारा आयोजित ’आदि गौरव महोत्सव’ कार्यक्रम में सीएम ने किया प्रतिभाग, हर साल आयोजित किया जाएगा जनजातीय विज्ञान महोत्सव–सीएम