देहरादून
रायपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट ने डांडा खुदानेवाला, ममगई मोहल्ला, द्रोण वाटिका, गुजराडा, किरसाली आदि में पदयात्रा एवं जन संपर्क कर वोट मांगे।
रायपुर से कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार में रहते हुए हमने युवाओं को नवोदय विद्यालय, सिडकुल एवं आईटी पार्क के माध्यम से रोजगार दिया साथ ही स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की। आज भाजपा सरकार हमारे शहर की शान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री,आई आर डी ई जैसे प्रतिष्ठानों जिनमे यहां के युवाओं को रोजगार मिलता था उन्हें बंद कर निजीकरण करने पर तुली है। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो रायपुर को आदर्श विधानसभा बनाऊंगा जिसमे सड़कों, पार्क, डिस्पेंसरी, पानी, बिजली, सीवर आदि की व्यवस्था सही कर जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया की जायेंगी।
कांग्रेस नेता प्रभुलाल बहुगुणा ने कहा कि रायपुर विधानसभा में जहां एक तरफ स्वच्छ छवि के अनुभवी ईमानदार कांग्रेस के प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट हैं वही दूसरी तरफ धन बल बाहुबल और हर तरह के हथकंडे अपनाने वाले भाजपा के खाऊ और बिकाऊ प्रत्याशी है। उनके कार्यकाल में क्षेत्र का विकास बुरी तरह प्रभावित हुआ।
रायपुर से कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार में रहते हुए हमने युवाओं को नवोदय विद्यालय, सिडकुल एवं आईटी पार्क के माध्यम से रोजगार दिया साथ ही स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की। आज भाजपा सरकार हमारे शहर की शान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री,आई आर डी ई जैसे प्रतिष्ठानों जिनमे यहां के युवाओं को रोजगार मिलता था उन्हें बंद कर निजीकरण करने पर तुली है। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो रायपुर को आदर्श विधानसभा बनाऊंगा जिसमे सड़कों, पार्क, डिस्पेंसरी, पानी, बिजली, सीवर आदि की व्यवस्था सही कर जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया की जायेंगी।
More Stories
आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर मंत्री जोशी ने दिए युद्धस्तर पर राहत कार्यों के निर्देश
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास से ली चमोली में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी, प्रभावितों को तत्काल मदद पहुंचाने के निर्देश, लापता लोगों की खोज के लिए पूरी तत्परता से काम करें राहत और बचाव दल-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र से प्रदेशभर में हुई अतिवृष्टि की समीक्षा करने के बाद मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण