गोपेश्वर: लोकसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ अशोभनीय व्यवहार करने पर शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के तिराहे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला दहन करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है।
कांग्रेस के ब्लाॅक अध्यक्ष गोविंद सजवाण और नगराध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट ने कहा कि लोकसभा की कार्यवाही के दौरान स्मृति ईरानी की ओर से सवालों के जवाब देने के बजाय कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ अशोभनीय व्यवहार करती रहीं जबकि कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी पूर्व में ही अपनी गलती के लिए माफी मांग चुके है। इसके बाद भी लोक सभा कार्यवाही के दौरान अशोभनीय व्यवहार किया जाना उचित नहीं था। उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के इस्तीफे की मांग की है।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, ब्लाक अध्यक्ष गोविंद सजवाण, दीवान सिंह बिष्ट, जिला मीडिया प्रभारी रवीन्द्र नेगी, आनंद सिंह पंवार, देवेंद्र फरस्वाण, ऊषा रावत, यूथ जिलाध्यक्ष संदीप भंडारी, जयवीर नेगी, गोपाल रावत, पुष्कर सूरी, किशोरी लाल, श्यामलाल आदि मौजूद थे।
More Stories
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी, 180 किलो पनीर नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
मुख्यमंत्री धामी का चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग से व्यापक दौरा-ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, महिलाओं ने फूलो और आशीर्वाद से किया स्वागत, मुख्यमंत्री बोले-“चम्पावत मेरी प्रेरणा है”
बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया, प्लास्टिक की वाॅयर जलाकर उसमें से काॅपर निकालने का चल रहा है गोरखधंधा, लोगो के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़