देहरादून
गुजरात के मोरवा में रविवार को पूल के टूट जाने से हुई लोगो को मौत को लेकर देहरादून में भी श्रद्धांजली शोक का माहोल है।
गमगीन माहौल में देहरादून की रायपुर विधान सभा में एमडीडीए डालनवाला में कांग्रेस के सदस्यों ने मृत लोगो की आत्मा की शांति को केंडल मार्च निकाला।
इस अवसर पर मार्च में शामिल पूर्व केबिनेट मिनिस्टर हीरा सिंह बिष्ट ने सभा में कहा कि बेहद खेद का विषय है कि इतने लोग एकसाथ उस पूल पर चढ़ गए जिसकी क्षमता ही नही थी इतने लोगो को झेल पाने की। इसके लिए प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह से जिम्मेदार हैं।
शोक सभा में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव टीटू त्यागी ने कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते इतने लोगो का एकसाथ इस दुनिया से चले जाना अफसोसजनक है। हम सभी लोग आज यहां पर पूल टूटने की वजह से मृत लोगो की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
इस अवसर पर एमडीडीए डालनवाला में आयोजित श्रद्धांजली सभा में पूर्व पार्षद मूर्ति देवी,आनंद त्यागी,पार्षद इलियास अंसारी,प्रवेश त्यागी,दीपक राना,रकम सिंह,रविंद्र रावत,मोंटी त्यागी,रोबिन त्यागी,रिपुदमन,मुकेश रेगमी,अनिल उनियाल,तेजेंद्र रावत,गिरीश तिवारी,प्रदीप मामा,शशि बाला कनोजिया,रानी कनोजिया,राहुल जेवियर,शुभम चौहान,शिवकुमार कांबोज,अजय कुमार,पिंटू मोरया, गौरव आदि के साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी, तेज हाई एल्टीट्यूट में सेवा के लिए डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को दी जा रही विशेष ट्रेनिंग
आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश, पटेलनगर क्षेत्र से सट्टे के मुख्य बुकी को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त