देहरादून
न्यू दून ब्लॉसम्स स्कूल, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून में चल रहे स्वर्गीय श्री आर० आर० दीक्षित की स्मृति में द्वितीय अंडर 14 बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आज समापन हो गया। आज हो रहे प्रथम सेमीफाइनल मुकाबले में दून ब्लॉसम्स स्कूल, डालनवाला और दून इंटरनेशनल स्कूल आपस में भीड़े, जिसमे 34 अंकों के साथ दून ब्लॉसम्स स्कूल ने फाइनल में अपनी जगह बनाई उसी कड़ी में द्वितीय सेमि फाइनल में न्यू दून ब्लॉसम्स, सहस्त्रधरा रोड और समरवैली स्कूल के बीच कांटे की टक्कर हुई जिसमे समरवैली स्कूल ने 24 अंकों के साथ फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई।
इस बीच विशेष अतिथि कैलाश नाथ शर्मा का स्वागत प्रधानाचार्य तथा विद्यालय की स्टूडेंट कौंसिल के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। उसके पश्चात विशेष अतिथि कैलाश नाथ शर्मा द्वारा फाइनल में पंहुची दोनों टीमों के कोच और खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया तथा शुभकामनाये दी। फाइनल मैच दून ब्लॉसम्स स्कूल, डालनवाला और समरवैली स्कूल के बीच खेला गया जिसमे दून ब्लॉसम्स स्कूल, डालनवाला ने 27 अंकों के साथ बाजी मारी। मैच समापन पर विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वार समूह गान की प्रस्तुती दी गयी।
विजयी टीम को ट्रॉफी विशेष अतिथि कैलाश नाथ शर्मा द्वारा प्रदान की गयी तथा पुरस्कार वितरण विशेष सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती मिनाक्षी दीक्षित द्वारा किया गया।और अंत में दून ब्लॉसम्स स्कूल, डालनवाला की प्रधानाचार्य श्रीमती कुसुम गुसाईं द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया जिसमे सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती मिनाक्षी दीक्षित, विशेष अतिथि कैलाश नाथ शर्मा तथा न्यू दून ब्लॉसम्स स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा शर्मा का विशेष धन्यवाद किया तथा साथ ही साथ टूर्नामेंट को सफल बनाने में विशेष सहयोगी रेफरी बलविंदर सिंह, हिमांशु आयुष एवं कैलाश तथा टीमों के कोच मुकेश डंगवाल, सुनील सिंह, कुमारी आस्था ठाकुर, कुमारी मीनू जैसवाल, विवेक कुंवर, श्रीमती अनीता असवाल, दीपक तथा उत्तम सिंह और पत्रकार बंधुओं तथा विद्यालय के अधिकारी गण एवं समस्त कर्मचारियों का धन्यवाद किया ।
More Stories
उत्तराखंड में रुकने का नाम नहीं ले रही आपदा,चमोली में बादल फटने से तबाही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित