आज से मिलेगी आम जनता को गर्मी और उमस से राहत, मौसम बदलेगा अपना मिजाज, 18 और 19 जून को चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना

देहरादून

उत्तराखंड में आज से मौसम अपना मिजाज बदलने जा रहा है … जिसमें आम जनता को गर्मी और उमस से राहत मिलने वाली है। मौसम निदेशक विक्रम सिंह की मानें तो उत्तराखंड में 17 तारीख से मौसम सुहावना होने जा रहा है जिसमें हल्की बारिश ज्यादातर जगहों पर रहेगी। मौसम निदेशक ने कहा कि 18 और 19 जून को प्रदेश के अंदर वाले जिले चमोली पिथौरागढ़ बागेश्वर में भारी से भारी बारिश हो सकती है और इस दौरान कई जनपदों में तेज हवाएं भी चल सकती है जिसमें लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में बदले इस मौसम के मिजाज से तापमान सामान्य से नीचे रहेगा जो जनता के लिए गर्मी और उमस ने राहत देने वाला होगा।

About Author

You may have missed