पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड
खटीमा
उत्तराखंड के हल्द्वानी में रेलवे की 78 एकड़ भूमि से हाई कोर्ट द्वारा 7 दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाए जाने के मामले में बेघर हो रहा है लगभग पचास हजार लोगों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहत दिए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया बयान। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार राज्य सरकार करेगी कार्रवाई।
उत्तराखंड हाई कोर्ट द्वारा हल्द्वानी रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के साथ 78 एकड़ जमीन से अतिक्रमण 7 दिनों के भीतर हटाए जाने से बेघर हो रहे लगभग पचास हजार लोगों को आज सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई करते हुए कहा कि 7 दिनों के भीतर पचास हजार लोगों को एक साथ नहीं हटाया जा सकता उन्होंने राज और सरकार और रेलवे को नोटिस देते हुए अपना अपना पक्ष रखने को कहा है। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में मीडिया से कहा कि उन्होंने पूर्व में भी कहा था कि यहां मामला रेलवे के अतिक्रमण से जुड़ा है हाईकोर्ट जो भी निर्णय देगा उसका राज्य सरकार द्वारा अनुपालन किया जाएगा वही आज सुप्रीम कोर्ट का जो निर्णय आया है उसका भी राज्य सरकार द्वारा पालन किया जाएगा।
More Stories
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी, 180 किलो पनीर नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
मुख्यमंत्री धामी का चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग से व्यापक दौरा-ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, महिलाओं ने फूलो और आशीर्वाद से किया स्वागत, मुख्यमंत्री बोले-“चम्पावत मेरी प्रेरणा है”
बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया, प्लास्टिक की वाॅयर जलाकर उसमें से काॅपर निकालने का चल रहा है गोरखधंधा, लोगो के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़