देहरादून
सम्पूर्ण भारत में दिनांक 15.09.2023 से 17.09.2023 तक आयोजित होने वाली इण्डिया स्वच्छता लीग में गारबेज फ्री इण्डिया की थीम पर किया जा रहा है जिसमें नगर निगम द्वारा भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने के उददेश्य से बढ-चढकर कार्यक्रम आयोजित करवायें जा रहे है।
*दिनांक 16.09.2023 को आयोजित किये गये कार्यक्रम
स्वच्छता अभियान*
आज नगर निगम द्वारा 8 एन0जी0ओ0 तथा डी0केथालोन के साथ 9 स्थानों ( *बंगाली कोठी, ओल्ड मसूरी रोड, राजीव नगर, चूना भट्टा, मोथरावाला, दून यूनिवर्सटी, मोथरावाला सैनिक कालोनी, टर्नर रोड, रेलवे स्टेशन, हर्रावाला)* पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाये गये। अभियान के दौरान स्थानीय नागरिकों के सहयोग से क्षेत्र की साफ-सफाई की गई तथा लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। अभियान के दौरान लगभग 15 कुन्तल कूड़ा इकट्ठा किया गया।
*स्वच्छता रैली*
नगर निगम द्वारा आज स्वच्छता एवं स्वच्छ वायु के सन्देश के साथ 2 रेलियों का भी आयोजन किया गया। पहली रेली कारगी ग्रान्ट में जी0जी0आई0सी0 के छात्राओं द्वारा निकाली गई तथा दूसरी रेली सेन कान्वेंट जी0जस0एण्ड मेरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा नेशविल्ला रोड में निकाली गई।
दिनांक 17.09.2023 को इण्डिया स्वच्छता लीग के तहत नगर निगम द्वारा एक मैराथन का आयोजन किया गया है। मैराथन के लिए प्रतिभागी प्रातः 6ः00 बजे परेड ग्राउण्ड में एकत्रित होगें। जिसके पश्चात मैराथन परेड ग्राउण्ड से ब्रम्हकमल चौक होते हुये कैनाल रोड तथा वापस परेड ग्राउण्ड आयेगी।
More Stories
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दी बधाई
महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत सनातन की जीत: महाराज
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के फ़िल्म बाजार में उत्तराखंड पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र, नई फिल्म नीति -2024 को लेकर दिखा उत्साह, कई जाने माने फ़िल्म निर्माता, निर्देशक ने दिखाई रुचि