देहरादून
आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए सीआईएमएस और यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज ने प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर किसी भी वर्ग के योग्य 300 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क उच्च शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा के तहत प्रवेश देने की प्रक्रिया एक बार पुनः प्रारम्भ कर दी है।
जिसको सस्थान की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आवेदन किया जा सकता है।
एडवोकेट ललित मोहन जोशी,चेयरमैन
संस्थान के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने इन सब की जानकारी देते हुए बताया कि इस स्कीम के तहत प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर योग्य उम्मीद्वारों जिनमें उत्तराखंड के मूल निवासी अथवा जिनका दसवी, बारहवीं उत्तराखंड से हुआ हो एवं विशेष रूप से देश के लिए जिन परिवार के सदस्यों ने सहादत दी हो, कोरोना में अनाथ अथवा घर के कमाऊ व्यक्ति की मृत्यु होने पर ,आपदा प्रभावित बच्चे, उत्तराखंड के लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोक कलाकारों के बच्चे, राज्य आंदोलनकारियों के आश्रित तथा मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारो के बच्चे आदि योग्य छात्र छात्राओं को विभिन्न कोर्सों में नि:शुल्क व्यवसायिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा प्रति वर्ष प्रदान की जाएगी। सत्र 2023-24 में इन कोर्सों में दिया जाएगा प्रवेश: दिया जा रहा है।
इनमें बीबीए, बीसीए, बीएससी.आईटी, बी.ए. ऑनर्स इन मॉस कम्युनिकेशन, बी.लिब, बीएचएम, डीएचएम, बी.एससी. मेडिकल माइक्रोबॉयोलाजी, बी.एस.सी. आप्टोमैट्री, बी.एस.सी.ओटी., बीएमआरआईटी, बीपीटी,बीएमएलटी, बीएससी (पीसीएम/जेडबीसी) बीए, बीकॉम, बी. कॉम ऑनर्स, डिप्लोमा इन योगा, पीजी डिप्लोमा इन यौगिक साइंस, पीजी डिप्लोमा इन फिटनेस एंड स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस अकाउंटिंग एंड टैक्सएशन, पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, पीजी डिप्लोमा इन वाटर सैनिटाइजेशन एंड हाईजिन जैसे कोर्स शामिल हैं।
More Stories
लोगो को डरा धमकाकर उनकी जमीन कब्जाने वाले गिरोह को दून पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे, दंपति व उनके पुत्रो सहित 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने जाना थराली आपदा के घायलों का हालचाल, एम्स ऋषिकेश में भर्ती घायलों को बेहतर उपचार का दिया भरोसा, कहा, प्रभावित परिवारों के साथ हर कदम पर खड़ी है सरकार
आपदा प्रभावित लोगों को देख सीएम धामी ने रुकवाया काफिला, प्रोटोकॉल तोड़ जनता के बीच पहुंचे सीएम धामी आपदा प्रभावितों की सुनी समस्याएं, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन