विपिन रावत हत्याकांड में चौकी इंचार्ज सस्पेंड, गरमाई सियासत, कांग्रेस ने की आरोपियों को सजा दिलवाने की मांग

देहरादून

विपिन रावत प्रकरण मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा एक्शन लिया है, दअरसल आज सीएम धामी के निर्देश पर देहरादून के एसएसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में लक्खीबाग चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। बता दे की
25 अक्टूबर को कोतवाली नगर देहरादून पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 557/2022 धारा 307/323/504,506 भादवि की विवेचना में उ0नि0 प्रवीण सैनी चौकी प्रभारी लक्खीबाग द्वारा लापरवाही करने व अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी ना करने के गम्भीर आरोप लगे थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसएसपी देहरादून को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक प्रवीण सैनी को निलंबित किया गया है।

ये है मामला

कुछ दिन पहले कुछ युवकों चमोली के निवासी विपिन रावत के सर पर डंडे से प्रहार किया गया था जिसकी वजह से विपिन रावत गंभीर रूप से घायल हो गया था और इलाज के लिए उसे महंत इंद्रेश अस्पताल ले जाया गया था , वहीं इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई ।
जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा अपने कार्यकर्ताओं के साथ महंत इंद्रेश अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए , कांग्रेस आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने की मांग कर रही है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की धारा जोड़ी गई है। 25 नवंबर को प्रिंस चौक के पास हुए झगड़े में युवक की मौत के बाद शनिवार को इंद्रेश अस्पताल में हंगामा हुआ। विधायक बद्रीनाथ ने भी अस्पताल में धरना दिया, बंजारावाला निवासी युवक विपिन रावत इनामुल्ला बिडिंग पर अपने दोस्तों के साथ खाना खाने गए थे। यहां दूसरे युवकों के साथ झगड़ा हो गया। इस दौरान एक युवक ने विपिन के सिर पर बेस बॉल का बैट मार दिया। कुछ दिन सीएमआई में चला इलाज। और तीन दिन पहले बिपिन को इंद्रेश अस्पताल में लाया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया।

About Author

You may have missed