देहरादून
दिनांक 9/3/2024 को वादी रामकेवल पुत्र रामलखन प्रॉपराइटर जेआर फार्मास्टिकल प्लॉट नंबर 27 सेक्टर 7 सिडकुल हरिद्वार द्वारा प्रकाशचन्द्र उपाध्याय, सौरभ वत्स, नंदनी वत्स, महेश माहरिया सोनक माहरिया, शाहरुख खान के विरुद्ध आपराधिक षड्यंत्र कर उत्तराखंड चिकित्सा विभाग में सरकारी चिकित्सालयों में दवाई सप्लाई का टेंडर दिलवाने के नाम पर फर्जी व कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर वादी से धोखाधड़ी से ₹5200000 हड़पने के संबंध में थाना कोतवाली नगर देहरादून में मुकदमा अपराध संख्या 119 /24 अंतर्गत धारा 420 /467/ 468/ 471/ 506 /120 आईपीसी पंजीकृत कराया गया।
उत्तराखंड सचिवालय में पीएस का जानकार बनकर फर्जी व कूटरचित टेंडर दिलाने के नाम पर धनराशि हड़पने के आरोपों में अभ्युक्तगण के विरुद्ध मुकदमा संख्या 335/23 अंतर्गत धारा 420 /406 /120B आईपीसी व मुकदमा संख्या 339/ 23 अंतर्गत धारा 420/406/ 506/ 120B IPC पंजीकृत किया गया। ऐसे सभी शिकायतों पर सख्त रुख अपनाते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
More Stories
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार से ’’स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ और ’’आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’’ अभियान का किया शुभारंभ, देहरादून में वर्चुअल रूप से राज्यपाल और मुख्यमंत्री धामी सहित अन्य गणमान्य लोग रहे मौजूद
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न, चार धामों सहित उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर आयोजित की गई पूजा
मुख्यमंत्री धामी ने स्वच्छ उत्सव- 2025 कार्यक्रम का किया शुभारंभ, सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की