देहरादून
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि(2025) के अभियान को आज मिली बड़ी सफलता। राज्य गठन के 22 वर्ष बाद PITndps में हुए शासनादेश के क्रम में प्रदेश का पहला प्रिवेंटिव डिटेंशन ऑर्डर एसीएस गृह के द्वारा दि.21/5/22 को अभियुक्त शिवम गुप्ता के खिलाफ जारी किया गया था जिसपर एसटीएफ द्वारा उसे सिद्धोवाला जेल में निरुद्ध किया गया था
PITndps 1988 की धारा 9 के अनुसार एडवाइजरी बोर्ड जिसमे उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश(1) व सेवानिवृत न्यायाधीश(2) के बोर्ड द्वारा उक्त आदेश पर विधिक मोहर लगाते हुए बंदी का प्रिवेंटिव डिटेंशन जारी रखने का आदेश निर्गत किया है
उपरोक्त कार्यवाही आने वाले समय में संगठित नशा तस्करो व ड्रग्स डीलर पर नकेल कसने में मील का पत्थर साबित होगी, साथ ही मुख्यमंत्री उत्तराखंड के विजन ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 को साकार करने में सहायक होगा
अभियुक्त उपरोक्त पूर्व में थाना प्रेम नगर से वर्ष 2015 में अवैध चरस के साथ व थाना पटेल नगर से वर्ष 2016 में अवैध स्मैक के साथ तथा पुनः वर्ष 2021 में थाना डोईवाला से होण्डा सिटी कार के साथ अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था इसके अलावा अभियुक्त उपरोक्त को थाना बसंत विहार से वर्ष 2019 में अपने रेस्टोरेंट(एप्पल) की आड़ में अवैध शराब रखने के जुर्म में आबकारी अधिनियम के तहत दो बार अलग अलग गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा अभियुक्त के विरूद्व मारपीट के दो अभियोग तथा एक अभियोग शस्त्र अधिनियम के तहत अलग अलग थानों में पंजीकृत है। जो अभी जमानत पर चल रहा है व इसका फायदा उठाकर पुनः मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त हो जाता है। जिससे अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अवैध व्यापार से कई चल अचल सम्पत्ति अर्जित की गई है।
ऐसे आदतन अपराधी जो बार बार एनडीपीएस अधिनियम के तहत पकड़े गए है व जमानत पर बाहर है, उनके विरूद्व एसटीएफ द्वारा पिट एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत तैयार किए गए निरूद्व प्रस्ताव पर अपर मुख्य सचिव,गृह उत्तराखण्ड सरकार के आदेश से जिला कारागार निरुद्ध रखा जाएगा।
प्रभारी एस0टी0एफ0ए उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें । किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें । नशा एक धीमा जहर है जिससे खुद भी बचें तथा अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखें । नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन ,…
संपर्क 0135.2656202
9412029536
अभियुक्त का नाम पता
शिवम गुप्ता पुत्र सुदामा गुप्ता निवासी 212 इंदिरानगर बसंत विहार
अभियुक्त की अर्जित/दूसरो के नाम की संपत्ति
1.होण्डा एक्टिवा
2.ट्रेक्टर
3.होण्डा सिटी कार
4.करिज्मा मोटर साइकिल
5.होण्डा मोटर साइकिल
6.महिन्द्रा थार
7.भूमि मेहूंवाला स्थित लगभग 119.53 वर्ग मीटर
8. भूमि देहराखास पटेलनगर स्थित लगभग 76.67 वर्ग मीटर
9.लीज सम्पत्ति 153 वर्ग मीटर एप्पल रेस्टोरेंट स्थित बसंत विहार
10.दून काॅफी हाउस स्थित चकराता रोड थाना बसंत विहार(लीज पर)
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता