देहरादून
हरेला पर्व के अवसर पर आज मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से शहर के विभिन्न स्थानों पर सघन पौधरोपण किया गया। आज विभिन्न स्थानों पर प्राधिकरण ने जनसामान्य के सहयोग से लगभग चार हजार पौधों का रोपण किया। एमडीडीए उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी ने कहा कि मानसून सीजन में प्राधिकरण ने एक लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य लिया है।
गौरतलब है कि शहर में हरियाली को प्राधिकरण द्वारा अधिक से अधिक प्रोत्साहन दिया जा रहा है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष स्वयं इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं और उस कार्य में तमाम बिल्डर्स से लेकर स्वयं सेवी संस्थाओं व रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी का सहयोग लिया जा रहा है। गत दिनों प्राधिकरण उपाध्यक्ष की पहल पर शहर के विभिन्न मार्गों को अलग-अलग बिल्डर्स ने गोद लिया है। यहां लगाए जाने वाले पौधों व उनकी देखरेख का जिम्मा उन्हीं पर होगा। प्राधिकरण उपाध्यक्ष की पहल पर हरियाली के इस अभियान में तमाम सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को भी जोड़ा जा रहा है। उन्हें हरियाली व जल संरक्षण दोनों प्रयासों के किये वृहद स्तर पर प्रेरित किया जा रहा है। जिस प्रकार से इस वर्ष देहरादून शहर में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़े उसे लेकर भी उपाध्यक्ष का अधिक से अधिक फोकस शहर को हरा-भरा बनाने पर है। इसी कड़ी में शहर के अनेक स्थानों पर फलदार व औषधीय गुणों वाले पेड़ों का रोपण किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन को आगे बढ़ाते हुए जनपद में प्राधिकरण द्वारा वृहद पौधरोपण अभियान चलाया गया। बताया गया कि *आज हरिद्वार बायपास रोड पर उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में प्राधिकरण के समस्त स्टाफ व विजिलेंस के एसएसपी धीरेंद्र गुंज्याल व एसपी विजिलेंस के नेतृत्व में विजिलेंस रोड पर तमाम कार्मिकों द्वारा वृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया। *इसके बाद दून विहार जाखन में भी प्राधिकरण ने आम जन के सहयोग से विभिन्न फलदार पौधों आदि का रोपण किया। *इस अवसर पर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि शहर को हरा भरा बनाने की दिशा में एमडीडीए अच्छा कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी पौधे लगाए जा रहे हैं, उनकी देखरेख भी प्राधिकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने आमजन को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उनसे अधिक से अधिक पौधरोपण की अपील की।*
इसके अलावा प्राधिकरण की ओर से तमाम स्कूलों, रेसिडेंट वेलफेयर सोसाइटी को पौधे वितरित किये गए थे जिनके द्वारा आज वृहद स्तर पर खाली स्थानों पर पौधों का रोपण किया गया।
More Stories
उत्तराखंड में रुकने का नाम नहीं ले रही आपदा,चमोली में बादल फटने से तबाही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित