2 हज़ार के नोट को प्रचलन से बंद किए जाने के आदेश के बाद मुख्यमंत्री धामी का बयान कहा देश की अर्थव्यवस्था पर नही पड़ेगा कोई फर्क

देहरादून

भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से ₹2000 के नोट को प्रचलन से बंद किए जाने के आदेश के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पहले जब प्रधानमंत्री की तरफ से नोटबंदी की गई थी तब भ्रष्टाचार और काला धन दोनों पर विराम लगा था और अब जब 2000 के नोट को बंद करने का निर्णय लिया गया तो उससे भी ना तो देश की अर्थव्यवस्था पर कोई फर्क पड़ेगा और ना ही आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश लगातार विकास के पथ पर अग्रसर हैं और जो उनके निर्णय हैं उन निर्णयों से देश को कोई नुकसान नहीं हुआ है बल्कि जो विरोधी ताकतें थी जो विरोधी देश थे उनकी हालत जरूर खस्ता हुई है।

About Author

You may have missed