हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊं मंडल के अधिकारियों के साथ एक बैठक में नाराजगी दिखाते हुए जेल निगम के अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए आयुक्त को निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कुमाऊं के मंदिरों के आसपास स्थल विकास के काम शुरू कराने हैं, जिसके लिए जिला अधिकारियों को काम में तेजी लानी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में अधिक समय न लगे। इसके लिए सम्बन्धित उपजिलाधिकारी ही भूमि अधिग्रहण के लिए सक्षम प्राधिकारी (काला सम्बन्धित) कार्य के लिए पदेन सदस्य होंगे। इससे पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग में भूमि अधिग्रहण सम्बन्धी कार्यों के लिये शासन स्तर से काला को नोटिफाइड करना होता था जिसमें अधिक समय लग जाता था व विकास कार्यों में देरी होती थी।
मानस खण्ड कॉरिडोर के अंतर्गत 42 मंदिर चिन्हित किये गए हैं, जिसके माध्यम से चरणबद्ध रूप से सड़कों का जाल बिछ जाएगा व चौड़ीकरण होगा। सड़कों का विकास होने से पर्यटकों के लिए पर्यटन भी सुगम व सुलभ होगा साथ ही आर्थिकी भी सशक्त होगी।
राज्य के विकास के लिए आवश्यक है कि राजस्व के स्रोत भी विकसित हों, इसके लिए मण्डलायुक्त को राजस्व, जीएसटी विभाग व अन्य विभागों की समीक्षा करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा को रोका नहीं जा सकता किन्तु आपदा के प्रभाव को कम किया जा सकता है। आपदा न्यूनीकरण हेतु समस्त अधिकारी सतर्क व अलर्ट रहे, जिससे समय राहत व बचाव कार्य किया जा सके। आपदाग्रस्त क्षेत्र में समय राशन, दवाई व अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। संवेदनशील क्षेत्रों पर सभी जिलाधिकारी पैनी नजर रखें।
कार्यदायी संस्थाओं द्वारा पूर्ण किए जा चुके निर्माण कार्यों को हस्तगत किया जाए, जिससे योजनाओं का उद्देश्य सिद्ध हो। अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति टिप्स में रहनी चाहिए। इसके लिए अधिकारी स्वयं क्षेत्र का भ्रमण करें व समीक्षा बैठक लें।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री की कर्मयोगी अवधारणा के तहत कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि अधिकारी इस अनुरूप कार्य करें उनका कार्यकाल/सेवाकाल विशेष कार्यों के लिए जाना जाए।
इन तीन वर्षों में अधिकारी बेस्ट प्रैक्टिसेस के तहत योजनाओं को चिन्हित करें, जिससे राज्य विशिष्ट कार्यों के लिए मॉडल बने व अपनी पहचान बना सके।
बैठक से पहले मुख्यमंत्री धामी काे गौलापार हेलीपैड पर सलामी दी गई। इसके पश्चात धामी ने एक समाचार पत्र के कार्यक्रम में शिरकत की। बैठक में विधायक एवं पूर्व मंत्री बंशीधर भगत, सरिता आर्या, दीवान सिह बिष्ट, रामसिह कैडा, डॉ. मोहन बिष्ट, मेयर डॉ. जोगेन्दर रौतेला, आयुक्त दीपक रावत, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भटट, आरएफसी कुमाऊं हरवीर सिंह मौजूद रहे।
More Stories
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी, 180 किलो पनीर नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
मुख्यमंत्री धामी का चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग से व्यापक दौरा-ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, महिलाओं ने फूलो और आशीर्वाद से किया स्वागत, मुख्यमंत्री बोले-“चम्पावत मेरी प्रेरणा है”
बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया, प्लास्टिक की वाॅयर जलाकर उसमें से काॅपर निकालने का चल रहा है गोरखधंधा, लोगो के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़