चंपावत
चंपावत के एसडीएम सदर अनिल चन्याल अचानक लापता हो गये हैं। आज सुबह उनके आवास पर न मिलने पर उनके कार्यालय में तैनात पीआरडी जवान ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट चंपावत कोतवाली में दर्ज करवाई है। एसडीएम कार्यालय में तैनात कर्मचारियों में से भी किसी को उनकी जानकारी नहीं है। एसडीएम के लावता होने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। एसपी देवेंद्र पिंचा भी अपनी छुट्टी कैंसिल कर चंपावत के लिए निकल गये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम अनिल चन्याल रविवार की शाम से ही अपने घर से लापता हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह उन्होंने अपने कार्यालय में पंत जयंती मनाई थी और शाम को अपने कुक रमेश राम की छुट्टी कर दी थी। रविवार की दोपहर को उन्होंने अपने गनर मोहन भट्ट को भी घर भेज दिया था। सोमवार की सुबह जब चालक और गनर वाहन लेकर पूल्ड आवास स्थित उनके कमरे में पहुंचे तो वे वहां नहीं मिले । दोपहर तक जब उनकी कोई जानकारी नहीं मिली तो उनके कार्यालय में तैनात पीआरडी जवान ने कोतवाली में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
एमडीएम की तलाश को एसपी देवेंद्र पिंचा ने 4 टीमों को लगाया है। जिसमें लोकल पुलिस के अलावा एसडीआरएफ (SDRF), एसओजी (SOG) और आपदा की टीमें शामिल हैं।
एसडीएम चनियाल का फोन भी सुबह से बंद आ रहा है। कलेक्ट्रेट में होने वाली बैठकों में भी उन्होंने भाग नहीं लिया। मामले की जानकारी मिलने पर कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत ने डीएम चंपावत से फोन पर बात कर सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद लेने के निर्देश दिये हैं।
More Stories
सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर, ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 21 व्यक्तियों को लाया गया थाने
मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश, नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों को आधुनिक तकनीकी, वित्तीय प्रबंधन और शासन प्रणाली पर दिया जाए प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के तहत लाभार्थियों को सिलेंडर भरने के लिए धनराशि डी.बी.टी. के माध्यम से दी जाएगी