टिहरी
टिहरी जिले के चंबा में आज 1 बजे के करीब चंबा में पुलिस थाने के गेट के पास बनी पार्किंग के ऊपर भारी मात्रा में मलबा गिर गया और पार्किंग में ग्राम जसपुर निवासी सुमन खंडूड़ी ने अपनी स्विफ्ट कार खड़ी की ओर अपने पत्नी पूनम ओर चार साल के बच्चे व बहिन सरस्वती को स्विफ्ट कार में बिठाकर सुमन खंडूरी अपने बच्चे के लिए कपड़े लेने के लिए चम्बा मार्किट गया जैसे ही स्विफ्ट कार से उतर कर चम्बा की तरफ जाने लगा तो तुरंत ही पहाड़ी से मलबा गिरकर स्विफ्ट के ऊपर गिर गया और स्विफ्ट के अंदर बैठे 3 लोग मलबे के अंदर दब गए,साथ ही पार्किंग में खड़ी मैक्स गाड़ी,ओर 4 दुपहिया वाहन मलबे में दबे ,घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी मयुर दीक्षित सीडीओ मनीष कुमार,एसएसपी नवनीत भुल्लर मौके पर पहुंचे।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि 6 जेसीबी की मदद से और एसडीआरएफ पुलिस जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर तत्काल कार्य करते हुए 3 बॉडी निकाल दी है जिन को पोस्टमार्टम के लिए बोराडी अस्पताल भेज दिया गया है साथ ही सभी को निर्देश दिए हैं कि वह पहाड़ी के आसपास अपने वाहन खड़े ना करें साथ ही आसपास के घरों को खाली करने के निर्देश दे दिए गए।
शवों की पहचान ग्राम जसपुर कंडीसौड़ निवासी पूनम खंडूरी(30) पत्नी सुमन खंडूरी, एक बच्चा(4) पुत्र सुमन खंडूरी व सरस्वती देवी(35) बहन सुमन के रूप में हुई है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मौके पर रेस्क्यू अभी भी जारी। मलबे में अभी भी कई वाहन दबे हुए है। जिला प्रशासन ने लैंड स्लाइड के समीप वाले घरों को नोटिस भेज कर खाली करवाकर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है।
More Stories
पुलिस प्रशासन ने मोहर्रम पर जुलूस के दृष्टिगत जारी किया यातायात रुट प्लान
आगामी कावड़ यात्रा/मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, मौलवीओं, सीएलजी मेंबरों के साथ की गई सदभावना गोष्ठी
मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री