देहरादून
थाना नेहरू कॉलोनी के अंदर एक महिला और उसकी पुत्री ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया था जिसके बाद एसएसपी देहरादून ने जाँच के आदेश दिये थे जाँच मे जब थाने के अंदर और बाहर लगे कैमरों की फूटेज़ खंगाली गई तो महिलाओ के आरोप बे बुनियाद साबित हुए थाने मे लगे कैमरों मे साफ साफ दिखाई दे रहा है की दोनों माँ और बेटी अपने परिचितो के साथ सकुशल वापस दिखाई दे रही है आपको बता दे की दिनांक 13/08/2025 को शिकायतकर्ता साक्षी पत्नी सन्नी कुमार पुत्र स्व0 गुलाब सिंह निवासी जी-3 रेसकोर्स देहरादून द्वारा चौकी फव्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि उनके घर की बिजली की लाईन टूट जाने के कारण घर बिजली नही आ रही थी, जिसकी शिकायत पर बिजली विभाग द्वारा नई लाईन लगायी जा रही है लेकिन उनके पड़ोसी श्रीमती संतोष रावत व उसकी बेटी द्वारा उक्त कार्य में बाधा डालते हुए उनके तथा उनके परिवार वालोें से गाली गलौच कर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।
उक्त सूचना पर चौकी फव्वारा चौक से चीता मोबाइल पर नियुक्त पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो मौके पर उपरोक्त महिला द्वारा पड़ोसी के साथ गाली गलौज की जा रही थी, उक्त महिलाओं को चीता कर्म० गण द्वारा समझाया गया तथा थाने पर आकर शिकायत करने के लिए कहा गया परंतु उक्त महिला और अधिक उग्र हो गयी तथा पुलिस कर्मियों से गाली गलौज करने लगी, जिस पर थाने से महिला उ0नि0 कुसुमलता पुरोहित व म0का0 स्वाती को मौके पर गए।
श्रीमती सन्तोष रावत पत्नी एम0एस0 रावत व उनकी पुत्री ज्योति रावत नि0 गण जी-3 रेसकोर्स देहरादून द्वारा महिला पुलिस कर्मियों के साथ भी अभद्र व्यवहार करते हुए धक्का मुक्की की गई, इस दौरान उक्त महिला संतोष रावत द्वारा महिला पुलिस कर्मियों पर ईट से हमला करने का प्रयास किया गया तथा उसकी पुत्री द्वारा महिला कॉन्स० के साथ हाथापाई की गई तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाते हुए दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर थाने लाया गया तथा घटना के संबंध में म०उ०नि० कुसुम पुरोहित के द्वारा दी गयी तहरीर पर थाना नेहरू कालोनी पर मु0अ0सं0- 284/25 धारा 115(2)/352/351(3)/121(1)/132 बीएनएस बनाम संतोष व ज्योति पंजीकृत किया गया। दोनो महिलाओं को थाने पर नोटिस तामील कराकर सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अभियोग की विवेचना व0उ0नि0 विकास शुक्ला द्वारा की जा रही है।
उक्त आरोपी महिला द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा क्षेत्राधिकारी डालनवाला को जांच दी गयी है।

More Stories
संडे मार्केट की यातायात व्यवस्था बनाने हेतु दून पुलिस ने तैयार किया यातायात प्लॉन, वाहनों की पार्किंग हेतु चिन्हित किया गया बिग बाजार मॉल, सड़क पर वाहन खडा किया तो भरना होगा भारी जुर्माना
सार्वजनिक मार्ग पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक के विरूद्ध धारा- 281 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया अभियोग, अभियुक्त द्वारा हाईवे पर गलत दिशा में लापरवाही व खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था वाहन
मुख्यमंत्री ने किया ‘शीतलहर पूर्व तैयारी’ विषय पर कार्यशाला का शुभारंभ, आपदा प्रबंधन सामूहिक जिम्मेदारी, सभी विभाग समन्वित रूप से करें कार्य -मुख्यमंत्री