हरिद्वार
सीबीआई देहरादून द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन जागरण कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के कई जिलो मे जनजागरण कार्यक्रम के बाद कल और आज सीबीआई की 3 सदस्य टीम द्वारा हरिद्वार के जगजीतपूर, लक्सर, रूडकी में विभिन्न जगह और अनेक ग्रामो मे जनजागरण किया और सीबीआई के भ्रष्टाचार निरोधक पोस्टर सार्वजनिक स्थान तथा केंद्र सरकार के प्रतिष्ठानो पर लगाए गए ।
सीबीआई टीम द्वारा बताया कि यदि कोई भी केन्द्रीय अधिकारी/ कर्मचारी ( इन्कम टैक्स, Central excise, वायुसेना, जलसेना, सेना, राष्ट्रीयकृत बैंक, BSNL, BHEL, कैण्टोमेन्ट बोर्ड, EPFO, THDC, FRI, ONGC, रेलवे, IMA, LIC, इन्श्योरेंस, AIMS, AG Office, पासपोर्ट, IRDE, , ऑर्डिनेन्स CGHS, DEAL, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, OLF सर्वे ऑफ़ इंडिया, सेना, BRO, पैरा मिलिट्री, BEL, MES, आईआईपी, पोस्ट ऑफिस, आईआईपी, सेन्य केन्टीन, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, पोस्ट ऑफिस इत्यादि) सरकारी कार्य करने के लिए रिश्वत मांगता है या किसी घोटाले मे सम्मिलित हैं या आय से अधिक सम्पत्ति है तो उनको पकडवाने के लिए सी0बी0आई0, इन्द्रानगर सीमाद्वार देहरादून को 9410549158 पर सूचित करे।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता