देहरादून
कैंट विधायक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर ने वार्ड 45 में बिंदाल नदी से प्रभावित इलाकों का भ्रमण किया।
विधायक कपूर ने बिंदाल नदी से लगे सत्तोवाली घाटी गांधीग्राम में निरीक्षण के दौरान बताया कि पिछले 2 दिनों से बिंदाल नदी पूरे उफान पर थी और नदी से लगे क्षेत्रों में जमीन के बैठने से कई मकानों में दरार और फर्श बैठ गए जिससे कई मकानों को खतरा उत्पन्न हो गया है । उन्होंने अधिकारियों को मौके पर बुलाकर राहत कार्य शुरू कराए और विभागीय अधिकारियों को तुरंत लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए है , इन मकान में फिलहाल भरान का कार्य और पुस्ते की मरम्मत का कार्य किए जा रहे हैं ताकि क्षेत्रवासियों को तत्काल राहत मिल सके एवं श्री कपूर ने जल संस्थान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहां की विभाग क्षेत्र में चल रही अपनी पानी की पाइप लाइन को शिफ्ट करने का कार्य करें।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती मीनाक्षी मौर्य सहायक अभियंता सिंचाई विभाग सतेंद्र चौहान ,सहायक अभियंता नगर निगम सतेंद्र नेगी, क्षेत्रवासी दीपक शेखावत ,श्रीराम बेटी, सुरेंद्र मास्टर, तरुण जैन, विनीत गोयल , मनोज ठाकुर, रिंकू कौशिक क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक