देहरादून
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 73वें स्थापना दिवस पर महानगर देहरादून के कार्यकर्ताओं द्वारा डीबीएस पीजी कॉलेज में पौधारोपण का कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ पौधा रोपण किया सभी कार्यकर्ताओं को 73वें स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी।
संगोष्ठी में प्रान्त अध्यक्ष डॉ कौशल कुमार जी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि covid काल मे भी 33,39,693 सदस्यता के साथ आभविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन हैं जिसमे छात्र छात्राओं को शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलता रहता हैं।
प्रान्त कोषाध्यक्ष डॉ रमाकांत श्रीवास्तव जी ने abvp का इतिहास विकास बताया ओर कहा कि 13जून 1948 में abvp का कार्य शुरू हुआ लेकिन 9 जुलाई 1949 में विधिवत राष्ट्र के पुनर्निर्माण के उद्देश्य के साथ स्थापना हुई।
प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत ने कहा कि जब भी देश मे कोई आपदा या त्रासदी आती हैं जो आभविप का कार्यकर्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से पहले से अंत तक सेवा करने का कार्य करती हैं।
डॉ विजय बहुगुणा ने कहा कि सामान्य कॉलेज में पढने वाला छात्र जब आभविप में कार्यकर्ता हैं जो उसके व्यक्ति-चरित्र निमार्ण से राष्ट्र निमार्ण होता हैं।
कार्यक्रम में प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ कुमुद उपाध्याय, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विक्रम फर्स्वाण, पूर्व राज्यमंत्री जितेन्द्र रावत, जिला सहसंयोजक विशाल सिंह, सह मन्त्री किरन कठायत, विशेस आमंत्रित सदस्य प्रगति रावत, गढ़वाल संयोजक हिमांशु कुमार, महानगर संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, महानगर सह मन्त्री चंदन नेगी व अनुज कश्यप, मनीष राय, दयाल बिष्ट, गौरब तोमर, विपिन भट्ट, कृष्णा सिंह, विपिन नौटियाल करन घाघट जी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित
सचिव शैलेष बगोली ने आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के दिए निर्देश