देहरादून
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सुभाष रोड़ स्थित अपने कैम्प कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सुभाष रोड़ स्थित अपने कैम्प कार्यालय परिसर में अपने स्टाफ की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी से गणतंत्र को मजबूत करने के साथ-साथ देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का निरंतर विकास हो रहा है। ध्वजारोहण के दौरान कैबिनेट मंत्री महाराज की पुत्रवधू मोहिना सिंह भी मौजूद रहीं।
इस अवसर पर वरिष्ठ निजी सचिव, सतेन्द्र सिंह सजवाण, निशीथ सकलानी, अभिषेक शर्मा, कृष्णमोहन रतूड़ी, सुरेश कुमार, राजन रावत, सौरव कुमार, जितेन्द्र सिलोड़ी, मयंक मियां, शुभम मौर्य, वीरेंद्र नेगी, एस.आई. एपी सचिन अग्रवाल, प्रदीप कुमार, सोमपाल, सुंदर रावत, मेघा, रमेश कुमार, प्रहलाद गौरोला, युद्धवीर, भजन सिंह दानू, अजय तिवारी, गंगा सिंह, राजीव, सचिन कुमार, धर्मेंद्र उनियाल, कुलदीप, सुमित आदि उपस्थित थे।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान