हरिद्वार
शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज से उनके आश्रम में पहुंचकर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आशीर्वाद लिया और साथ ही उन्होंने आश्रम में हो रही श्रीमद् भागवत कथा में भी भाग लिया। आजकल आजकल पुरुषोत्तम मास में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा हैं।
इस अवसर पर शंकराचार्य महाराज ने कहा कि गणेश जोशी के नेतृत्व में उत्तराखंड में ग्राम विकास और कृषि विभाग तथा सैनिक कल्याण विभाग तेजी से कार्य कर रहा है कैबिनेट मंत्री के रूप में गणेश जोशी के कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि श्रीअन्न योजना के कारण उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के किसानों को बहुत फायदा हो रहा है और सैनिक कल्याण मंत्री ने जिस तरह से सैन्यधाम के निर्माण में युद्ध स्तर पर कार्य किया है वह सराहनीय है
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि शंकराचार्य का आशीर्वाद और उनकी सलाह हमें अपने कर्तव्य का बोध कराती है और उनके आशीर्वाद से हम विभिन्न कार्यों को गति प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने पुरुषोत्तम मास के बारे में कहा कि इस मास में श्रीमद् भागवत कथा का विशेष महत्व है।
More Stories
पुलिस प्रशासन ने मोहर्रम पर जुलूस के दृष्टिगत जारी किया यातायात रुट प्लान
आगामी कावड़ यात्रा/मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, मौलवीओं, सीएलजी मेंबरों के साथ की गई सदभावना गोष्ठी
मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री