मसूरी
आज दिनांक 19 /06 /2023 को सूचना मिली की बस संख्या यूके 14 PA 9099 बस आइटीबीपी गेट मसूरी देहरादून रोड के पास खाई में गिर गई है इस सूचना पर तत्काल थाना हाजा से प्रभारी निरीक्षक महोदय ,वरिष्ठ उप निरीक्षक , चौकी प्रभारी लाइब्रेरी व अन्य कर्मचारी गण मय आपदा उपकरण के आइटीबीपी गेट के पास पहुंचे तथा जानकारी की गई तो बस में दो व्यक्ति चालक अहमद अली पुत्र हबीब अली निवासी जमनपुर सेलाकुई जिला देहरादून उम्र 65 वर्ष व उसका पुत्र आसिफ अली s/o अहमद अली निवासी उपरोक्त उम्र 27 वर्ष बैठे थे जानकारी करने पर अवगत हुआ कि बस का प्रेशर लीक हो गया था जिस पर बस में बैठे सवारियों को लाइब्रेरी चौक के नीचे एमडीडीए पार्किंग के पास उतार दिया गया था तत्काल 108 को सूचित किया गया परंतु 108 समय से ना पहुंचने के कारण कोतवाली मसूरी के सरकारी वाहन से घायल अहमद अली को उप जिला चिकित्सालय मसूरी इलाज हेतु लाया गया चिकित्सकों द्वारा चालक का प्राथमिक इलाज किया जा रहा है घायल को उपचार हेतु रेफर हायर सेंटर किया जा रहा है
वाहन संख्या यूके 14 PA 9099 बस
घायल चालक
अहमद अली पुत्र हबीब अली निवासी जमनपुर सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 65 वर्ष
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक