देहरादून: परेड ग्राउंड देहरादून में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा अदम्य साहस एवं शौर्य के साथ अनुशासनबद्ध होकर मोटरसाइकिल से हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, विधायक बृज भूषण गैरोला, खजान दास, कमांडेंट बीएसएफ महेश कुमार नेगी, डिप्टी कमांडेंट प्रमोद जोशी तथा यूटीबी के अधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि भारत की स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव जनभागीदारी की भावना के साथ पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है द्य बीएसएफ भी अपने स्तर पर इस महोत्सव को मना रहा है। बीएसएफ के जवानों ने आज डेयरडेविल का प्रदर्शन कर अपने शौर्य एवं अदम्य साहस का परिचय दिया है। प्रदर्शन के दौरान इनका शौर्य एवं कौशल सराहनीय रहा द्य बीएसएफ का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा, देश की आंतरिक सुरक्षा, साहसिक खेलों एवं नक्सल विरोधी अभियान में बीएसएफ ने उल्लेखनीय योगदान दिया है आज का प्रदर्शन भी सभी के लिए एक यादगार रहेगा। आशा है कि बीएसएफ भविष्य में भी प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करता रहेगा।ज्ञातव्य है कि बार्डर सिक्युरिटी फोर्स की जाँबाज मोटर साईकिल टीम की उल्लेखनीय सफलता में सबसे पहली सफलता उस समय आई जब वर्ष 1992 में पहली बार गणतत्र दिवस परेड में हिस्सा लेकर अपना प्रर्दशन किया जिसे तत्कालीन महामहीम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने देखा व इसकी बहुत प्रशंसा की। वर्ष 2015 के गणतन्त्र दिवस परेड में इस जॉबाज टीम के प्रर्दशन व कार्य कौशल को देखकर तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने टीम की न केवल देश में बल्कि अन्तराष्ट्रीय मंच पर कई बार प्रशंसा की। वर्ष 2018 में इस जॉबाज टीम ने उस वक्त इतिहास रच दिया जब महज 28 दिनों में 17 नये विश्व कीर्तिमान स्थापित किये जिसको लिम्का बुक ऑफ रिकोर्ड सहित 08 अन्य रिकार्ड एजेन्सियो ने भी मान्यता प्रदान की है।
More Stories
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दी बधाई
महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत सनातन की जीत: महाराज
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के फ़िल्म बाजार में उत्तराखंड पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र, नई फिल्म नीति -2024 को लेकर दिखा उत्साह, कई जाने माने फ़िल्म निर्माता, निर्देशक ने दिखाई रुचि