ऋषिकेश
एम्स हेलीपैड पर एक हादसा होते-होते टल गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का हेलीकॉप्टर उतरते वक्त अचानक हेलीपैड पर एक स्ट्रैचर की सीट हवा में उड़कर पंखे के करीब तक पहुंची। गनीमत रही कि यह सीट पंखे से नहीं टकराई। घटना के दौरान हेलीकॉप्टर जमीन पर उतरने से महज कुछ फुट की दूरी पर ही था। सुरक्षाकर्मियों ने हरकत में आते ही उड़कर वापस नीचे गिरी सीट को फौरन हटाया। इससे हेलीपैड की सुरक्षा को लेकर तैनात सुरक्षाकर्मियों की सजगता पर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि इस तरह की लापरवाही को बर्दाशत नहीं किया जा सकता है। इस बाबत स्थानीय सुरक्षा एजेंसी व संबंधित अन्य विभागीय अधिकारियों से बात की जाएगी।
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक