सुभारती अस्पताल, झाझरा एवं आर्यन छात्र संगठन के सौजन्य से डीएवी पीजी कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन

देहरादून

आज दिनांक 14 जुलाई 2023 को सुभारती अस्पताल, झाझरा एवं आर्यन छात्र संगठन के सौजन्य से डीएवी पीजी कॉलेज, करनपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 50 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। शिविर का आयोजन अस्पताल के सामुदायिक कल्याण अधिकारी विकेंद्र सिंह कठैत द्वारा किया गया ।
इस शिविर में सुभारती अस्पताल के चिकित्सक डॉ० स्वाति, ब्लड बैंक के तकनीकी स्टाफ से  विपिन,  दीपक, अज़हर,  राजेश आदि, एवं नर्सिंग स्टाफ शिवपाल, पी०आर०ओ०  अंशुल धीमान, परिचारक  कमलेश एवं  शुभम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। |

About Author