हल्द्वानी
बोलने के मामले में हमेशा से विवादों में रहने वाले कालाढूंगी बंशीधर भगत एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर विवादित बोल बोल गए। बंशीधर भगत के इस विवादित बोल के बाद वहां वहाँ भारी संख्या में महिलाएं और बालिकाएं हक्का-बक्का हो गई। यहां तक कि भगवान शिव और भगवान विष्णु को लेकर भी गंभीर बोल बोल गए।
पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत आज हल्द्वानी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिलाएं और बालिकाएं पहुंची हुई थी इस दौरान बंशीधर भगत मंच पर माई के संभालते ही बेबाक बोल बोलना शुरु कर दिया। इस दौरान बंशीधर भगत की जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि बालिकाओं का हमेशा सम्मान होता है लेकिन बालकों को भी सम्मान भी मिलना चाहिए इस दौरान उन्होंने विवादित बोल बोलते हुए कहा कि जब विद्या मांगने की बारी आती है तो “सरस्वती को पटाओ,” शक्तिमान मांगनी हो तो दुर्गा को पटाओ” धन मांगो तो लक्ष्मी को पटाओ फिर क्या वहां बैठी भारी संख्या में महिलाएं और बालिकाएं हक्का-बक्का रह गई तो वहीं कुछ लोगों जमकर ठहाके मारे। यह नहीं बंशीधर भगत की जुबान यहीं पर नहीं रुकी उन्होंने कहा कि एक पुरुष भगवान शिव है जो हिमालय पर जाकर पहाड़ पर ठंड में पड़े हुए हैं ऊपर से उनके सर पर सांप बैठा हुआ है और ऊपर से पानी पड़ रहा है। यहां तक कि भगवान विष्णु समुद्र की गहराई में छुपे हुए हैं आपस में विचारों की बात भी नहीं होती है । बंशीधर भगत के इस बयान के बाद वहां बैठे महिलाएं और बालिकाएं तरह-तरह की चर्चा करने लगी। जिसके बाद बंशीधर भगत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला सशक्तिकरण की उपलब्धियों का बखान करने लगे। गौरतलब है कि बंशीधर भगत हमेशा से अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं पूर्व में भी कई ऐसे विवादित बयान दे चुके हैं जिससे उनकी और पार्टी की किरकिरी हुई है ऐसे में बंशीधर भगत का फिर से एक बार विवादित बयान सुर्खियों में है।

More Stories
मुख्यमंत्री ने किया ‘‘सतर्कता-हमारी साझा जिम्मेदारी’’ थीम पर आधारित जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ
सांसद खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ, प्रदेश में 23 खेल अकादमियां की जल्द स्थापनाः सीएम धामी
मुख्यमंत्री धामी ने किया श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का शुभारंभ, मेले के उद्घाटन पर सीएम धामी की कई घोषणाएं-नहरों, भवनों, सड़कों और मंदिरों के सौंदर्यीकरण को मिली मंजूरी