अल्मोड़ा: उत्तराखंड में सल्ट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने बाजी मार ली है। बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना 4700 वोटों से जीते हैं। लगातार चले राउंड्स में कभी भी महेश जीना पीछे नहीं हुए। यहां तक की गंगा पंचोली के गढ़ में भी महेश जीना ने जीत दर्ज की है। वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहली परीक्षा में पास हो गए हैं। उत्तराखंड में हाल ही में हुए नेतृत्व परिवर्तन के बाद यह पहला चुनाव था। उपचुनाव को विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी माना जा रहा था, लेकिन बीजेपी ने इस बार कांग्रेस को 2017 में हुए विधानसभा चुनाव से भी ज्यादा अंतर से हराया है, जिससे भाजपा भी उत्साहित है। यह सीट भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद खाली हुई थी।
मतगणना का परिणाम:
- भाजपा से महेश जीना – 21,874
- कांग्रेस से गंगा पंचोली – 17,177
- निर्दलीय सुरेंद्र सिंह – 620
- उपपा से जगदीश चंद्र – 493
- सर्वजन स्वराज पार्टी से शिव रावत – 466
- उक्रांद समर्थित पान सिंह – 346
- पीपीई डेमोक्रेटिव नंद किशोर – 209
- नोटा – 721
- निरस्त मत – 63
More Stories
कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत मेहूँवाला माफी, लोहियानगर व ब्रहमपुरी मे की गई सत्यापन की कार्यवाही, संदिग्धों को थाने में लाकर की गई पूछताछ
श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में श्री राम सेना समिति के द्वारा पद यात्रा का आयोजन, भारी संख्या में लोगों ने लिया भाग
चारधाम मार्ग पर मिलेगा स्वच्छ और शुद्ध भोजन, खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने हरित चारधाम यात्रा थीम पर शुरू किया अभियान, तीर्थ यात्रियों- खाद्य कारोबारियों से लेकर स्थानीय लोगों तक सभी का चाहिए सहयोग- मुख्यमंत्री