देहरादून: भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश के सेनानियों को स्मरण कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को महेंद्र भट्ट ने घंटाघर स्थित राज्य आंदोलनकारी इंद्रमणि बड़ोनी और भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कहा कि राज्य आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले स्व. इंद्रमणि बड़ोनी ने व्यक्तित्व और कृतित्व से पृथक उत्तराखंड राज्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और हम सब जिस उत्तराखंड के अंग है उसके निर्माण में उन्होंने तन मन धन न्यौछावर कर दिया। ऐसे प्रखर आंदोलनकारी को मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। स्वर्गीय बड़ोनी के साथ-साथ कई नाम और अनाम आंदोलनकारी ऐसे हैं जिन्होंने प्रदेश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। मैं उनको नमन करता हूं।संविधान निर्माता और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने जो कार्य किया है उसे युगों युगों तक याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूरे देश में कार्यक्रम को वृहद रूप से मनाया जा रहा है।
More Stories
पुस्तैनी जमीनी हक को लेकर युवकों ने की हवाई फायरिंग, फायरिंग कर भाग रहे युवकों को पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान नेपाली तिराहे से किया गिरफ्तार
नगर पंचायत बदरीनाथ ने यात्रा समापन के बाद चलाया धाम में सफाई अभियान, डेढ़ टन अजैविक कचरे का पंचायत ने किया संग्रहण, पूरे यात्रा काल में अजैविक कचरे से पंचायत ने की 8 लाख की आय
स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने दर्ज की एक और उपलब्धि, सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई में उत्तराखंड को मिला तीसरा पुरस्कार