देहरादून
बीजेपी नेता सरदार रंजीत सिंह ने भाट सिख जाति को ओबीसी में शामिल किये जाने का मुद्दा एक बार फिर से उठाया है। उन्होंने कहा कि भाट सिख बिरादरी देहरादून में 50 वर्षों से निवास कर रही है भारत-पाक बंटवारे के बाद यह बिरादरी विस्थपितो के रूप में देहरादून भारत आई थी ।
भाट समाज के लोग कावली रोड, छबील बाग, खुडबुड़ा इंद्रेश नगर, गोविंदगढ़, विजय पार्क, माजरा, पार्क रोड, गांधीग्राम, डोईवाला, ज्वालापुर,विकासनगर,हरबर्टपुर, ऋषिकेश आदि क्षेत्रों में निवास कर रहे है। रंजीत सिंह ने कहा कि पिछड़ी जाति होने के कारण समाज में आज तक इनका उठान नहीं हो पाया, सरकार ने हम जैसे लोगों के उत्थान के लिए जो योजना चला रखी है, उसका लाभ आज तक हमें नहीं मिल पा रहा। उन्होंने मांग की है कि भाट सिख जाति को ओबीसी में शामिल किया जाए।
More Stories
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी, 180 किलो पनीर नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
मुख्यमंत्री धामी का चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग से व्यापक दौरा-ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, महिलाओं ने फूलो और आशीर्वाद से किया स्वागत, मुख्यमंत्री बोले-“चम्पावत मेरी प्रेरणा है”
बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया, प्लास्टिक की वाॅयर जलाकर उसमें से काॅपर निकालने का चल रहा है गोरखधंधा, लोगो के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़