बीजेपी प्रत्याशी ने कैण्ट विधानसभा में डिग्री कॉलेज बनाने को बताया प्राथमिकता, प्रचंड बहुमत की जीत ही कपूर साहब को होगी सच्ची श्रद्धांजलि–सविता कपूर

देहरादून

कैंट विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती सविता कपूर ने कौलगढ़, बल्लूपुर, यमुना कॉलोनी, गोविंदगढ़, पण्डितवाड़ी,वसंत विहार, पुराना पोस्ट आफिस एफ आर आई, प्रेमनगर एम डी डी पार्क, इंद्रानगर, सीमाद्वार, इंदिरापुरम, पटेल नगर , गांधीग्राम, में जनसम्पर्क किया । सविता कपूर ने कहा कि चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है और पिछले 5 वर्षों में भाजपा सरकार और कपूर साहब के कार्यो को लेकर हम जनता के बीच जा रहे है हर जगह कपूर साहब के प्रति लोगो का जुड़ाव है और उन्हें याद करके प्रत्येक व्यक्ति का प्रत्येक कार्यकर्ता का मन भर उदास हो जाता है अब प्रत्येक कार्यकर्ता के मन ने एक ही लक्ष्य है कि इस बार प्रचंड बहुमत की जीत हो और कपूर साहब को सच्ची श्रद्धांजलि दे सके।

इस अवसर पर बबलू बंसल, विजेंद्र थपलियाल, आर पी भट्ट, राजेन्द्र तोमर, संतोष कोठियाल,नरेन भंडारी, प्रवीण नेगी,, मीरा कठैत, अतुल बिष्ट,विनोद रावत संदीप कठैत, बीर सिंह ,श्री मक्खन सिंह,समिधा गुरुंग,हितेश चौधरी,चिंटू चौधरी, विकास बेनिवाल, फ़क़ीर चंद खेतरपाल,हरीश कोली ,बबलू बंसल, विजेंद्र थपलियाल, श्री कमलराज, संतोष कोटियाल, सुमित पांडे ,श्री आशीष शर्मा ,पार्षद मीनाक्षी मौर्य, महेंद्र कौर कुकरेजा, तरुण जैन, नातिन कुकरेजा, प्रमोद दत्ता, रेखा निगम, मनोज ठाकुर, विनोद तोमर, सुरेंद्र मास्टर, राधे गुप्ता, गरिमा गुप्ता, संविदा गुरुंग, योगेंद्र नेगी, संजय सिंघल, महेंद्र कौर कुकरेजा, बिना ,नरेंद्र सिंह थापा, भारती भट्ट, col नौटियाल, अजय कुकरेती, शरद शर्मा, आर के तवांग,बिष्ट, अमिता सिंह, अंकित अग्रवाल, रमेश काला,रीता विशाल मीरा कठैत, आशा भाटी ,अर्चना पुंडीर, रजनी देवी, मीनाक्षी मोर्य, श्रीमती रेनू भाटिया, रजत जयसवाल, अनीता मल्होत्रा मनजीत गुजराल ,श्री विनोद तोमर, खिलाफ सिंह बिष्ट, पप्पन , आकाश शर्मा, गोविंद मोहन ,अर्चना आनंद , ओजस्वी वर्मा, संविदा गुरुंग, योगेंद्र नेगी, संजय सिंघल, महेंद्र कौर कुकरेजा, बिना बिष्ट, अमिता सिंह, अंकित अग्रवाल, रमेश काला, मीरा कठैत, आशा भाटी ,अर्चना पुंडीर, रजनी देवी, मीनाक्षी मोर्य, श्रीमती रेनू भाटिया, रजत जयसवाल, अनीता मल्होत्रा मनजीत गुजराल ,श्री विनोद तोमर, खिलाफ सिंह बिष्ट, पप्पन , आकाश शर्मा, गोविंद मोहन ,अर्चना आनंद , ओजस्वी वर्मा,नीलू साहनीआदि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे ।

About Author

You may have missed