हरिद्वार: बाइक पर सवार दंपति को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। यह हादसा लंढ़ौरा में हुआ।
गंगनहर कोतवाली रुड़की क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी बुजुर्ग दंपति बाइक पर सवार होकर लंढौरा स्थित एक रिश्तेदारी में किसी की मौत पर शोक जताने गए थे। जब वो लौट रहे थे तो लंढौरा में एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार पत्नी 60 वर्षीय इशरत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति अख्तर गंभीर रूप से घायल हो गया।
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक