बड़ी खबर : नाबालिग की संदिग्ध मौत पर फूटा गुस्सा, डोईवाला में हंगामा, भारी पुलिस बल की तैनाती

डोईवाला

डोईवाला क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने इलाके में तनाव फैला दिया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए जमकर हंगामा किया और पुलिस बल पर पथराव कर दिया। इस हिंसक विरोध प्रदर्शन में कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए हैं।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया। पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और हालात पर नजर रखी जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और मामले की जांच जारी है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं, मृतका के परिजनों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

यह मामला अब संवेदनशील रूप ले चुका है और प्रशासन इसे गंभीरता से ले रहा है।

About Author