डोईवाला
डोईवाला क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने इलाके में तनाव फैला दिया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए जमकर हंगामा किया और पुलिस बल पर पथराव कर दिया। इस हिंसक विरोध प्रदर्शन में कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए हैं।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया। पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और हालात पर नजर रखी जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और मामले की जांच जारी है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं, मृतका के परिजनों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह मामला अब संवेदनशील रूप ले चुका है और प्रशासन इसे गंभीरता से ले रहा है।

More Stories
संडे मार्केट की यातायात व्यवस्था बनाने हेतु दून पुलिस ने तैयार किया यातायात प्लॉन, वाहनों की पार्किंग हेतु चिन्हित किया गया बिग बाजार मॉल, सड़क पर वाहन खडा किया तो भरना होगा भारी जुर्माना
सार्वजनिक मार्ग पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक के विरूद्ध धारा- 281 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया अभियोग, अभियुक्त द्वारा हाईवे पर गलत दिशा में लापरवाही व खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था वाहन
मुख्यमंत्री ने किया ‘शीतलहर पूर्व तैयारी’ विषय पर कार्यशाला का शुभारंभ, आपदा प्रबंधन सामूहिक जिम्मेदारी, सभी विभाग समन्वित रूप से करें कार्य -मुख्यमंत्री