देहरादून
चौकी झाझरा द्वारा सिटी कंट्रोल को बताया गया कि सिंहनीवाला में चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चालक बदमाश द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर सहसपुर की तरफ भागा है।
सभी चेक पोस्ट आउट पोस्ट को चेकिंग हेतु अलर्ट किया गया है।जनपद की सीमाएं सील, शहर में सभी चेक पोस्टों पर की गयी नाकाबंदी। शेरपुर निर्माणाधीन हाईवे के पास बदमाश व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी।सहसपुर,प्रेमनगर पुलिस व बदमाश के बीच हुई फायरिंग, मौके की गयी घेराबंदी। मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस द्वारा तत्काल उपचार हेतु प्राथमिक चिकित्सालय सहसपुर लाया गया। मौके पर घायल बदमाश के कब्जे से 315 बोर देसी तमंचा,जिंदा कारतूस,खोखा राउंड व मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घायल बदमाश यूसुफ हरिद्वार का रहने वाला है और थाना प्रेमनगर का 10,000 का इनामी बदमाश है जो कि गौकशी के अपराध में वांछित है जिसके विरुद्ध थाना प्रेम नगर पर उत्तराखण्ड गौ वंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत है। पुलिस के मुताबिक बदमाश के अन्य अपराधों के बारे में भी जानकारी की जा रही है। बदमाश लंबे समय से गौकशी के अपराधों लिप्त में रहा है। सूचना पर एसएसपी अजय सिंह भी।मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
More Stories
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतगणना के लिए सभी तैयारी पूरी, मतगणना कार्य में जुटेंगे 15,024 कार्मिक, 8,926 जवानों पर होगा सुरक्षा का जिम्मा
टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं की मुख्यमंत्री घोषणाओं और अन्य कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश, विधायकों द्वारा उठायी गई जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी
उत्तराखंड के लिए विशेष पूंजीगत सहायता के रूप में केन्द्र से रू. 615 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत, पहली किश्त में रू. 380.20 करोड़ की धनराशि जारी, मुख्यमंत्री धामी ने विशेष केन्द्रीय सहायता के लिए प्रधानमंत्री का जताया आभार