उत्तराखंड से बड़ी खबर, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगनानी के पास बस दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोगों की मौत, 27 घायलों को किया गया रेस्क्यू , मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर हादसे पर जताया दुःख

उत्तरकाशी /गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगनानी के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई । उक्त वाहन में लगभग 35 यात्री सवार बताए जा रहे हैं, 27 घायलों को रेस्क्यू कर नज़दीकी चिकित्सालय भेजा गया है। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है।
घटनास्थल पर डीएम और एसपी स्वयं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं । जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बताया कि मौके पर अभी चार एंबुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंचने में लगी है और जरूरत पड़ने पर घायलों को हेली सेवा से हायर सेंटर भेज जाएगा। सभी यात्री गुजरात के बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर रेस्क्यू और बचाव कार्य जारी है।
एक व्यक्ति का सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
मौके पर डीएम, एसपी उत्तरकाशी उप जिलाधिकारी पुलिस,एसडीआरएफ एनडीआरफ फायर सर्विस 108 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी बस हादसे को लेकर ट्वीट किया है।प्रशासन को राहत और बचाव कार्य करने के दिए गए निर्देश, मृतकों को श्रद्धांजलि दी साथ ही
घायलों की जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की है

About Author

You may have missed