देहरादून : उत्तराखंड के सियासत में बीते दिनों से हलचल मची हुई है। तमाम अटकलें सीएम के इस्तीफे को लेकर लगाई जा रही है। वहीं इन तमाम अटकलों के बीच मंत्री धन सिंह रावत को लेने के लिए हेलीकॉप्टर श्रीनगर भेजा गया है। आपको बता दें कि दावेदारों में से एक नाम धन सिंह रावत का भी सामने आ रहा है। इसी के साथ राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का नाम भी अगले सीएम के लिए चर्चा में है और इस बीच उन्हें लेने हेलीकॉप्टर श्रीनगर रवाना किया गया है जिसके बाद और ज्यादा सियासी भूचाल आ गया है। जनता सवाल कर रही है कि क्या अगले सीएम धन सिंह रावत बनेंगे।
वहीं बता दें कि विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने जानकारी दी कि 3 बजे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मीडिया से रुबरु होंगे और अपनी बात रखेंगे। साथ ही 4 बजे राजभवन जाकर राज्यपाल से मिलेंगे। बंशीधर भगत ने एबीपी गंगा को जानकारी दी कि बुधवार को विधायक दल की बैठक है।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता