देहरादून
भानियावाला मैं स्थित नॉकआउट तायक्वोंडो अकैडमी में बेल्ट–टेस्ट प्रमोशन प्रोग्राम किया गया जिसमें कुल 35 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आकर बचो ने बेल्ट और सर्टिफिकेट हासिल किए जिसमें येलो बेल्ट प्राप्त करने वाले बच्चे शानवी योगेश ,अदिति, आदित्य , मानसी, मानस, प्रांजल, दिव्यानंश, प्रियाशा, ग्रीन बेल्ट हासिल करने वाले बच्चों मैं श्यामल,दीक्षा ,दक्ष ,विहान, शानवि, ब्ल्यू बेल्ट हासिल की अंकित ने और मुकुल ने ब्लैक बैल्ट हासिल की।
इस मौके पर नॉकआउट तायक्वोंडो अकैडमी के अध्यक्ष नितिन पंवार, ने मुख्य अतिथि श्री मानसी खत्री (छेत्र पंचायत सदस्य) द्वारा बचो को समानित किया गया जिस मौके पर टीवी एक्टर अंशुमन कंडवाल , डॉ० शिखर अग्रवाल, आयकर अधिकारी श्री राकेश आनंद आनायोगाचार्य अमित चौहान , सचिन पंवार, करमचंद मेहरोलिया , मनीष पुंडीर,शामिल थे ।
नाकआउट ताइक्वांडो अकैडमी भानियावाला के कोच एवं अध्यक्ष श्री नितिन पवार ने सभी बच्चों को बधाई दि एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही साथ क्षेत्र के सभी युवा बच्चों को ताइक्वांडो खेल के प्रति आगे आने का निमंत्रण किया।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता