कोटद्वार
तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप की चपेट मे आने से कोटद्वार के विजय गौड़ की मौत हो गई …..6 दिन से उनसे संपर्क नही हो पा रहा था .विजय गौड़ बेंगलुरू की एक कंपनी के काम के सिलसिले में वो 23 जनवरी को तुर्की गए थे ….वहीं आज उनकी मौत की सूचना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है…विजय गौड़ के रिश्तेदार गौरव ने बताया कि दोपहर 1.30 बजे उनके बड़े भाई को एम्बेसी से फोन आया जिसमें उन्होंने विजय गौड़ की बॉडी मिलने की सूचना दी..उन्होंने बताया कि बिल्डिंग के मलबे में दबने से विजय गौड़ का चेहरा पूरी तरह से कुचल गया था जिससे उनकी पहचान नही हो पा रही थी, लेकिन हाथ पर एक टैटू होने से उनकी पहचान की जा सकी। माल्टा के एक होटल के मलबे से उनका शव बरामद किया गया है।
More Stories
बुटीक में सहकर्मी युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार, 110 ‘यात्रा आउटलेट्स’ के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक 91.75 लाख की हुई बिक्री