देहरादून
उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर संगठन द्वारा आज ऊर्जा भवन में विरोध प्रदर्शन किया गया। संगठन के सदस्यों ने भारी संख्या में ऊर्जा भवन मुख्यालय का घेराव किया एवं निगम प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन रावत ने कहा कि संगठन के सदस्यों में कल जारी की गई सहायक अभियंता वरिष्ठ सूची को लेकर भारी आक्रोश है। निगम प्रबंधन द्वारा कल जो सहायक अभियंता वरिष्ठ सूची 2008 _09 के लिए जारी की गई है उसमें उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेशों का अनुपालन नहीं किया गया है। 2008 9 की वरिष्ठ सूची में उन अभ्यार्थियों को भी स्थान दिया गया है जिनकी नियुक्ति 30.06.2009 के बाद हुई है। इस कारण से उत्तराखंड मूल के अवर अभियंता जो प्रोन्नत होकर सहायक अभियंता बने थे उनको इस वरिष्ठ सूची में स्थान नहीं दिया गया जिस कारण वह अधिशासी अभियंता नहीं बन पाएंगे। उनके स्थान पर अवर अभियन्ता से प्रोन्नत होकर सहायक अभियंता भी नही बन पाएंगे साथ ही अवर अभियंता की खाली होने वाली 45 सीटों पर भी प्रदेश के बेरोजगार डिप्लोमाधारी युवकों को रोजगार नहीं मिल पायेगा।
केंद्रीय महासचिव नितिन तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड मूल के लोगों के साथ यह अन्याय निगम प्रबंधन की उत्तराखंड मूल के लोगों के प्रति मंशा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि संगठन अब से अन्य को स्वीकार नहीं करेगा और अब की बार आर पार की लड़ाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मूल के लोगों के साथ हो रहे भेदभाव और अन्याय को संगठन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय के सम्मुख रखा जाएगा।
केंद्रीय अध्यक्ष रविंद्र सैनी ने सभी सदस्यों से एकजुट रहने का आह्वान किया और इस सूची को निरस्त नहीं किए जाने तक एकजुट रहने और संघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होंने ई डी (एच आर)आर जे मलिक से तुरंत ही कल जारी गलत वरिष्ठता सूची को तुरंत निरस्त करने की मांग की एवं साथ ही उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार सही सूची जारी करने की माँग की।
घेराव करने वाले सदस्यों में राहुल अग्रवाल, आनंद रावत, नितिन तिवारी विकास चौहान, यशपाल नेगी, संदीप शर्मा, नवनीत चौहान,प्रमोद भंडारी, राजीव खर्कवाल, मनोज प्रकाश सिंह रावत, हरीश बल्लभ, विकास कुमार , सपना,कविता, रीनू जोशी, शीतल सैनी, आरिफ अली,अनिल बडोनी, मुकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, विमल कुलियाल आदि शामिल रहे।
More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी जनप्रतिनिधि,मंत्री ने दी जीत की बधाई
गौरीकुण्ड के पास बाधित हुए मार्ग पर आये मलबा-पत्थर के ऊपर से ही कच्चा मार्ग (पगडण्डी) तैयार कर केदारनाथ से वापस आये यात्रियों व घोड़ा-खच्चर संचालकों व घोड़ों को इस क्षेत्र से सुरक्षाबलों द्वारा करवाया गया पार
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत उत्तराखण्ड के 8 लाख 28 हजार 787 लाभार्थी किसान परिवारों को 184.25 करोड़ रुपये की धनराशि की गई हस्तांतरित