बरसात का सीजन शुरू होते ही उत्तराखंड में दुर्घटनाओं का दौर शुरू, टनकपुर के किरोड़ा बरसाती नाले में बह गई स्कूल बस, बाल-बाल बचे चालक व हेल्पर।

टनकपुर

बरसात का सीजन शुरू होते ही उत्तराखंड में दुर्घटनाओं के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। आज सुबह चंपावत जिले के टनकपुर की किरोड़ा बरसाती नाले में स्कूल बस बह गई। गनीमत यह रही उस वक्त बस में केवल चालक व हेल्पर ही मौजूद थे।

स्कूल बस आज मंगलवार की सुबह टनकपुर पूर्णागिरी रोड में स्कूली बच्चों को लेने जा रहे थे। जिस दौरान बरसाती किरोड़ा नाले को पार करने के दौरान यह हादसा हो गया। बरसाती नाले में बस के पलटने से बस में मौजूद चालक व हेल्पर बस का फ्रंट शीशा टूटने की वजह से जहां बाहर निकले। वही स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया। लेकिन बस में अगर स्कूली बच्चे होते तो बड़ा हादसा सामने आ सकता था। दुर्घटनाग्रस्त स्कूल बस स्थानीय एमडीएम स्कूल की है। आज से पूर्व भी हर साल बरसात के सीजन में कूड़ा नाले में वाहनों के दुर्घटना होने के मामले सामने आते रहे हैं जिसके चलते  क्षेत्र के लोग किरोड़ा नाले में पुल बनाए जाने की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं। यह बरसाती नाला उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध तीर्थ मां पूर्णागिरि धाम को जाने वाले सड़क मार्ग से होकर गुजरता है। जिससे हर साल बरसात में पूर्णागिरि रोड के ग्रामीणों को खासी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा जेसीबी की मदद से बस को पुराना ले से निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

 

About Author

You may have missed