रुद्रपुर
पेट्रोलियम पंप के सेल्समैन कपिल शर्मा पर तमंचा तानकर धक्का-मुक्की और मारपीट करने के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से एक तमंचा 32 बोर और ₹ 200 का वह फटा हुआ नोट भी बरामद हुआ है, जिसको लेकर विवाद हुआ था। गिरफ्तार लोगों में नावेद पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी साईं मंदिर, खेड़ा थाना रुद्रपुर, प्रदीप पुत्र राम प्रसाद निवासी रमपुरा, वार्ड नंबर 6, थाना रुद्रपुर और गुरविंदर पुत्र रंजीत सिंह निवासी वार्ड नंबर 37, रविंद्र नगर, थाना ट्रांजिट कैंप शामिल हैं। मोदी मैदान से इनको गिरफ्तार किए जाने की बात एसपी सिटी मनोज कत्याल ने पत्रकार वार्ता में बताई। आपको बताते चलें इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी खासा वायरल हुआ था, जिसमें यूके 06एए/0876 स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए यह युवक दबंगई करते दिख रहे हैं। इस मामले में पंप के प्रबंधक मनोज कुमार की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार किया । मोटरसाइकिल को सीज करने के साथ ही इन सभी का 3/25 आर्म्स एक्ट व 323, 398, 504, 506 आईपीसी के तहत चालान किया गया है।
More Stories
सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर, ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 21 व्यक्तियों को लाया गया थाने
मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश, नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों को आधुनिक तकनीकी, वित्तीय प्रबंधन और शासन प्रणाली पर दिया जाए प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के तहत लाभार्थियों को सिलेंडर भरने के लिए धनराशि डी.बी.टी. के माध्यम से दी जाएगी