कोटद्वार।
लोकसभा चुनाव आते ही कांग्रेस को छोड़कर जाने वालों का सिलसिला जारी है। उत्तराखंड में कांग्रेस को करारे झटकों के साथ ही गहरे सदमे भी लग रहे हैं। कोटद्वार से पूर्व विधायक शैलेन्द्र सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने के बाद गत विधानसभा चुनाव में लेंसीडाउन विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर भारी मतों से पराजित हुई पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं ने भी आज कांग्रेस से नाता तोड़कर इस्तीफा दे दिया है। चर्चा है कि वह भी शीघ्र ही भाजपा में शामिल होने वाली हैं। कांग्रेसियों के कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने का सिलसिला यदि इसी तरह जारी रहा तो आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
More Stories
जानलेवा हमले के आरोपी अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
सरेराह गुंडई दिखाने वालों को दून पुलिस लाई घुटनों पर, ऋषिकेश क्षेत्र में 2 व्यक्तियों के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल, 5 अभियुक्त गिरफ्तार
जिलाधिकारी और एसएसपी ने आईएसबीटी फ्लाईओवर सुधारीकरण एवं ड्रेनेज कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश